यूपी की हंसवी और उत्तराखंड की अंजलि को बड़ा मौका, तीसरे सीजन के फाइनल 13 में सेलेक्शन

[ad_1]

ऑडिशन और फिर मेगा ऑडिशन के बाद सोनी चैनल के देसी डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 3′ को आखिरकार अपने बेहतरीन तेरह’ कंटेस्टेंट्स मिल गए है! जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने इस सीजन के सबसे काबिल डांस टैलेंट में से बेस्ट तेरह को चुना है। डांस रियलिटी शो के आने वाले एपिसोड अब एलिमिनेशन राउंड होंगे और इनमें से जो सबसे काबिल होगा, उसे मिलेगी इस साल की बेस्ट डांसर की ट्रॉफी और नकद इनाम।



डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीजन 3’ के बेहतरीन तेरह में मध्य प्रदेश के अक्षय पाल, पश्चिम बंगाल के नोरबू तमांग और सुष्मिता तमांग, उत्तर प्रदेश की हंसवी टोंक, पश्चिम बंगाल के बूगी एलएलबी, महाराष्ट्र के समर्पण लामा, महाराष्ट्र के शिवम वानखेड़े, दिल्ली के विपुल खंडपाल, दिल्ली के ही अनिकेत चौहान, उत्तराखंड की अंजलि ममगाई, मध्य प्रदेश के शिवांशु सोनी, महाराष्ट्र की अपेक्षा लोंधे और पंजाब के राम बिष्ट शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- Backstreet Boys: ‘डीएनए वर्ल्ड टूर’ पर भारत में परफॉर्म करेगा बैकस्ट्रीट बॉयज बैंड, 13 साल बाद होगी वापसी

 


नई दिल्ली के अनिकेत चौहान, जिन्हें अब टेरेंस लुइस ‘चार्ली चैपलिन ऑफ डांस’ कहते हैं, ने ऑडिशन राउंड में ही ‘ऐ, हैरते आशिकी’ गाने पर अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली फ्रीस्टाइल परफॉर्मेंस के साथ जजों का दिल जीत लिया था। वहीं महाराष्ट्र के शिवम वानखेड़े ने अपनी अजीबोगरीब पर्सनालिटी से सबका दिल जीत लिया, जो उनके डांस एक्ट में सामने आया, जब उन्होंने ‘के पग घुंघरू बांध मीरा’ गाने पर बॉलीवुड स्टाइल में परफॉर्म किया।


उत्तर प्रदेश की हंसवी ने ‘ओ हो हो हो’ गाने पर एक सुंदर कथक परफॉर्मेंस पेश की, जिससे जज टेरेंस लुइस और गीता कपूर उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देने पर मजबूर हो गए। वहीं उत्तराखंड की अंजलि ममगाई ने मंच पर अपने क्यूट अंदाज़ में ‘कभी आर कभी पार’ गाने पर एक दमदार परफॉर्मेंस के साथ हर परंपरा को तोड़ा, जिसने टेरेंस के साथ जजों को लुभाया।


जैकपॉट हिट करते हुए मौके पर ‘बेहतरीन तेरह’ में चुने जाने वाले कंटेस्टेंट महाराष्ट्र के समर्पण लामा थे। ‘क्या मुझे प्यार है’ गाने पर अपने शानदार कॉन्टेंपरेरी डांस के साथ, इस टैलेंटेड बच्चे ने जजों के दिलों में अपनी जगह बना ली। उनकी जबर्दस्त परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर जज गीता कपूर ने उनके पैरों पर काला टीका लगाया। दिल्ली के विपुल खंडपाल ने खूबसूरत गाने ‘पिया रे पिया रे’ पर डांस करते हुए, सुर और भावनाओं से भरा एक सुंदर माहौल बना दिया। जज टेरेंस लुइस इस कंटेस्टेंट से बेहद प्रभावित हुए क्योंकि वो पूरे मंच पर छा गए थे। मेगा ऑडिशन राउंड में ‘जुदाई’ गाने पर कथा और फ्रीस्टाइल डांस के शानदार फ्यूज़न के साथ जजों को हैरान करते हुए मध्य प्रदेश के शिवांशु सोनी ने अपना डांस टैलेंट साबित किया।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *