यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: बिहार के लालबाबू ने ऐसे दिया चकमा, 2 अभ्यर्थियों का लिया ठेका; दूसरी बार में धरा गया

[ad_1]

UP Police Recruitment Exam 2024 Lalbabu of Bihar took contract of two candidates caught for second time

बिहार का लालबाबू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के बिछवां में पुलिस भर्ती के दूसरे दिन एक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गए बिहार के लालबाबू के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में पता चला कि पहले दिन उसने एलाऊ क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र पर एक अन्य अभ्यर्थी की परीक्षा दी थी। पुलिस ने उक्त अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपी जेल भेजे गए।

इस तरह पकड़ा गया लालबाबू

जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को दूसरी पाली में बिछवां क्षेत्र में अंजनी स्थित आरसीएल कॉलेज से चेकिंग के दौरान लाल बाबू निवासी मधुवनी बिहार को पकड़ा गया था। उसने बताया था कि वह राहुल निवासी निवासी मोहल्ला अग्रवाल करहल रोड की जगह परीक्षा देने के लिए आया था।

ये भी पढ़ें – UP: सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, कितनी देर पहले मिला सॉल्व पेपर? पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *