[ad_1]

यूपी बोर्ड एग्जाम 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस शहर के तीन केंद्रों पर 18 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसे लेकर शहर के अक्रर, बागला और सरस्वती इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन तीनों केद्रों पर 1371 परीक्षक 291858 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। शुक्रवार को तीनों केंद्रों पर मूल्यांकन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मूल्यांकन में नहीं आने वाले परीक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा वष 2022-23 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। अक्रर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 73135 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 381 परीक्षक और 39 हेड परीक्षक करेंगे। यहां पर सामाजिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, कंप्यूटर, संस्कृत, संगीत, सिलाई विषय की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। बागला इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 96 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 462 परीक्षक और 46 हैड परीक्षक करेंगे।
वहीं सरस्वती इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के सभी विषयों की 122723 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 528 परीक्षक और 57 हैड परीक्षक करेंगे। डीआईओएस रीतू गोयल ने बताया कि मूल्यांकन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शनिवार से तीनों केंद्रों पर निर्धारित समय से मूल्यांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन में नियुक्त परीक्षक अनुपस्थित रहते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link