[ad_1]

ballia news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उच्च न्यायालय के आदेश पर शुक्रवार को बेल्थरारोड तहसील के गौरा ग्राम पंचायत में भीटे पर अवैध कब्जा करने वाले चार भाइयों के मकानों को एसडीएम ने जमीदोंज करा दिया। मौके पर भीमपुरा और नगरा पुलिस के साथ तहसीलदार व लेखपालों की टीम मौजूद रही। इस कार्रवाई के बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मचा है।
यह है पूरा मामला
बेल्थरारोड तहसील के गौरा गांव की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर 2010 में तहसील न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था। तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली का आदेश दिया गया था। उसके बाद गांव के ही वादी श्रीकांत शर्मा द्वारा उच्च न्यायालय में भीटे पर बने सदलू, खरभान, धन्नजय व रमेश प्रजापति पुत्रगण बानू के मकान को गिराने की अपील की गई थी। उच्च न्यायालय ने मामले में 7 फरवरी 2024 से पूर्व अवैध कब्जे को गिराकर रिपोर्ट तलब किया है।
इसके तहत एसडीएम बेल्थरारोड एआर फारुखी, तहसीलदार पंकज शाही ने प्रतिवादी को मकान खाली कराकर स्वयं गिराने की नोटिस दी थी। प्रतिवादी ने अपने घर से सामान निकालकर खाली कर दिया था। दिए गए समय पर एसडीएम व तहसीलदार भीमपुरा व नगरा पुलिस के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। देखा कि सदलू आदि का परिवार खेत में तिरपाल डालकर अपना सारा सामान रखा था।
[ad_2]
Source link