यूपी में सीरियल किलर: अब एक और महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात, तेजाब से चेहरा जलाया, फिर जंगल में फेंकी लाश

[ad_1]

Dead body thrown in forest after killing a woman in Bareilly

Bareilly Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को रामगंगा से सटे पनवड़िया गांव के जंगल में महिला की हत्या कर शव फेंकने का मामला शाही इलाके की हालिया घटनाओं से जोड़कर देखा जा रहा है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि कोई संगठित गिरोह सक्रिय होकर महिलाओं की हत्या तो नहीं कर रहा है। महिला की हत्या के पीछे सीरियल किलर होने की आशंका भी जता रहे हैं। 

पनवड़िया से पूर्व दिशा में चकमार्ग के पास चरी के खेत में सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव देखा। साड़ी के एक छोर से गला कसा था। साड़ी का कुछ हिस्सा शरीर के निचले हिस्से पर था। ब्लाउज आस्तीन में फंसा था। कुछ कपड़े दूर पड़े थे। चेहरा कूंचा हुआ और झुलसा था। 

पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना होने की वजह से ऐसी हालत हुई है।फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फतेहगंज पश्चिमी की सीमा से सटे शाही थाना क्षेत्र में दो महीने में चार महिलाओं की हत्या कर शव फेंके जा चुके हैं। इनमें एक मामले में घरवालों ने ही बिना शिकायत किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। 

शाही के गांव कुल्छा निवासी धानवती 17 जून को गायब हो गई थीं। 19 जून को उसका शव जंगल में गन्ने के खेत से पुलिस ने बरामद किया था। 29 जून को आनंदपुर निवासी प्रेमवती की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। करीब 15 दिन पहले थाना शाही के ही खजुरिया की महिला कुसुमा देवी की हत्या करके रमपुरा के जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया था। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *