[ad_1]

मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली इलाके में नहर रोड पर बुधवार सुबह गन्ने के खेत में महिला का अर्द्ध नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। गले में कट का निशान लगा होने के साथ खून बह रहा है। महिला की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
आशंका है कि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार सुबह अकर्रा रसूलपुर के रहने वाले रामप्रसाद ने लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे से चांदापुर रोड पर पुलिया के पास स्थित अपने खेत पर महिला का अर्द्धनग्न शव पड़ा देखा।
खेत में महिला की लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। महिला का शव मिलने की खबर के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के शव से 20 मीटर की दूरी पर एक चप्पल पड़ी मिली, साथ ही कुछ दूरी पर दूसरी चप्पल मिली थी।
शरीर के निचले हिस्से में खून था। गले पर कट का निशान होने के चलते खून रिस रहा था। महिला का चेहरा भी नीला पड़ चुका था। संभावना है कि उसे घसीटा गया। फोरेंसिक यूनिट ने नमूने लिए हैं।
[ad_2]
Source link