यूपी: साफ्टवेयर इंजीनियर पति रहता है दूर-दूर… शादी के दो साल बाद भी हूं कुंवारी; पत्नी के आरोप सुन पुलिस भी रह गई सन्न

[ad_1]

Honeymoon Night Bride And Groom Case wife alleged husband was incapable of having physical relations

honeymoon
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में साफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी के आरोप सुन हैरान रह जाएंगे। पीड़िता ने बताया कि शादी के दो साल बाद भी पति पत्नी को अपने साथ नौकरी पर नहीं ले जाता। घर पर भी नहीं आता। मायके जाने के बाद अपने मामा-पिता से मिलने आता है। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम है। इस वजह से ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर पीछा छुड़ाना चाहते है। पीड़िता ने परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई।

घर बुलाने पर भी नहीं आता है पति 

फतेहाबाद थाना क्षेत्र की युवती एमबीए है। दो साल पहले उसकी शादी ताजगंज निवासी युवक के साथ हुई थी। पति दिल्ली एक निजी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। पीड़िता का आरोप है कि पति ज्यादातर नौकरी पर ही रहता है। घर बुलाने पर भी नहीं आता। दिल्ली साथ रहने के लिए बोलो तो मना कर देता है। मायके जाने के बाद अपने घर पर आ जाता है। पत्नी के आने से पहले वापस नौकरी पर चला जाता है। 

ये भी पढ़ें –  यूपी: जिसे मान बैठी वो सच्चा प्यार…इश्क में मिला ऐसा धोखा, उड़े युवती के होश; प्रेमी का फूफा भी अब डरा रहा

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *