ये कैसा पिता: मासूम बेटी को आग में झुलसाया, फिर चाकू से रेता गला, अंधविश्वास के चक्कर में वारदात

[ad_1]

In blind faith, the father killed the daughter by slitting her throat, Ojha also arrested

तालाब किनार मिला था बालिका का शव
– फोटो : अमर उजाला

यूपी के जौनपुर जिले में अंधविश्वास के चक्कर में बाप ने अपनी ही अबोध बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी थी। नग्न अवस्था में शव को तालाब किनारे फेंक दिया था। पहले मौत का कारण साफ नहीं था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस के कड़ाई से पूछताछ में पिता ने घटना बयां कर दी। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव के राजाराम का पुरवा का है। पुलिस ने हत्या में शामिल पिता व ओझा को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

24 अप्रैल 2023 को निर्वस्त्र बच्ची का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस संबंध में पुलिस को दिए गए बयान में बभनियांव निवासी पिता नेता बनवासी व गांव का ही ओझा पन्ना बनवासी ने भूत-प्रेत की आशंका में रात के अंधेरे में बेटी नंदिनी की गला रेत कर हत्या कर दी थी।

शव को रात में ही ले जाकर तालाब में डाल दिया था। उन्हें आशंका थी कि नंदिनी के शरीर पर प्रेतात्मा का साया है, इसलिए उसे आधे घंटे तक आग के पास रखा गया था। जिससे उसके शरीर पर छाले पड़ गए थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में अपहरण के बाद 12 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या, गंगा पार रेत में दबा मिला शव

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *