[ad_1]
उत्तर प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): ध्रुव जुयाल (विकेट कीपर), प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, समर्थ सिंह, करण शर्मा (कप्तान), कुणाल यादव, सौरभ कुमार, शिवम मावी, कार्तिकेय जायसवाल।
ओडिशा (प्लेइंग इलेवन): अनुराग सारंगी, शांतनु मिश्रा, सुभ्रांशु सेनापति (कप्तान), कार्तिक बिस्वाल, गोविंदा पोद्दार, प्रयास सिंह, राजेश धूपर (विकेटकीपर), अभिषेक राउत, जयंत बेहरा, सुनील राउल, सूर्यकांत प्रधान।
यूपी टीम की प्लेइंग इलेवन में मेरठ के चार खिलाड़ी शामिल – शिवम मावी, प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, सौरभ कुमार।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा को लगे शुरुआती झटके
मंगलवार से भामाशाह पार्क में आयोजित रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश के गेंदबाज ओडिशा पर दबाव बनाने में कामयाब हुए हैं। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम ने 17 ओवर में मात्र 36 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं।
उत्तर प्रदेश की ओर से कुणाल यादव व कार्तिकेय जुसवाल 2-2 विकेट झटक चुके हैं। जबकि मेरठ के स्टार गेंदबाज शिवम मावी अभी खाली हाथ हैं। उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 16 रन दिए हैं। ओडिशा के बल्लेबाज राजेश धूपर 15 रन और शांतनु मिश्रा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाड़ी शिवम मावी ने मैच से पहले गेंदबाजी व बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आईपीएल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी, जबकि घरेलू क्रिकेट ने भारतीय टीम तक पहुंचाने में मदद की।
पांच-पांच मैच खेलकर दोनों टीमों के लिए अगले दोनों मैच करो या मरो की स्थिति में है। उत्तर प्रदेश टीम के मैनेजर कन्हैयालाल तेजवानी ने कहा लखनऊ में उत्तराखंड के खिलाफ मौसम ने खेल बिगाड़ा। जिससे मैच ड्रा पर रहा, जबकि उत्तराखंड की टीम पहली पारी में लीड लेने में कामयाब रही। 5 मैचों में उत्तर प्रदेश की टीम 2 मैच हारे हैं, जबकि एक जीते और दो मैच ड्रॉ रहे। ड्रॉ वाले दोनों मैच में विपक्षी टीम पहली पारी में लीड लेने में कामयाब रहीं।
[ad_2]
Source link