राजोरी मुठभेड़: आतंकियों के सफाए के लिए तत्ता पानी के जंगलों में उतरे कोबरा कमांडो, पुंछ में भी सर्च ऑपरेशन

[ad_1]

Rajori encounter: Cobra commandos launched in Tattapani forests search operation in Poonch too

सुरक्षाबल (फाइल)
– फोटो : अर्शिद मीर

विस्तार


राजोरी में संदिग्ध बदूंकधारी देखे जाने के बाद तीन दिन से आतंकियों की तलाश अभी जारी है। कालाकोट के तत्ता पानी के जंगल में छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए अब 50 कोबरा कमांडो उतारे गए हैं। इससे पहले ड्रोन व सेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली गई थी लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। उधर, पुंछ जिले के खनेतर टाप के जंगलों में पुलिस एसओजी, सीआरपीएफ और सेना द्वारा संयुक्त तालाशी अभियान शुरू किया गया है। मौसम में बदलाव और राजोरी में जारी ऑपरेशन को देखते हुए पुंछ में सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी है।

राजोरी में बीते सोमवार को आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो पैरा कमांडो व एक जवान घायल हो गए थे। हालांकि इसकी सुरक्षबलों ने पुष्टि नहीं की थी। जंगल में अभी तीन आतंकियों ग्रुप मौजूद होने की आशंका है।

सूत्रों के अनुसार आतंकियों का सुराग न लगने के बाद अब केंद्र सरकार ने यह काम कोबरा कमांडो को सौंपा है। मंगलवार देर रात को यह निर्णय लिया गया और बुधवार को सुबह 50 कोबरा कमांडो का दल राजोरी के लिए भेजा गया। इन्होंने जंगल में आतंकियों के सफाए के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *