राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता: किन्नौर लगातार पांचवीं बार ओवरआल चैंपियन, पुरुष वर्ग में मंडी विजेता

[ad_1]

State level boxing competition: Kinnaur overall champion for the fifth consecutive time, Mandi winner in men's

महिला वर्ग में किन्नौर व पुरुष वर्ग में मंडी की टीम।
– फोटो : संवाद

विस्तार

 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में किन्नौर की टीम लगातार पांचवीं बार ओवरआल चैंपियन बनी है। वहीं, पुरुष वर्ग में मंडी की टीम ओवरऑल विजेता बनी। सोलन के चेतन कुमार बेस्ट बॉक्सर बनें जबकि जेएसडब्यू की ओर से संचालित शिखर बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर की सुनिधि नेगी बेस्ट बॉक्सर रहीं। पुरुष वर्ग के 48 किलो भार वर्ग में जेएसडब्यू के शिखर कोचिंग सेंटर के निशांत, 51 किलो भार वर्ग में शिमला के अदिश सिसोदिया, 54 किलो भार वर्ग में सोलन के चेतन, 57 किलो भार वर्ग में मंडी के बादल, जबकि 60 किलोभार वर्ग में मंडी के अंकुश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। 63 के वर्ग में बिलासपुर के अंकित, 67 के वर्ग में बिलासपुर के ऋषभ देव, 71 के वर्ग में किन्नौर के शुभम, 75 के वर्ग में ऊना के आर्यन कुमार ने गोल्ड, 80 किलो भार वर्ग में बिलासपुर के पुष्कर, 76 के वर्ग में शिमला के वंश चौहान और 92 किलो भार वर्ग में मंडी के कृष ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

महिला वर्ग के 48 किलो भार वर्ग में किन्नौर की प्रिया, 50 के वर्ग में किन्नौर की काशिश, 62 भार वर्ग में किन्नौर की अंजलि, 54 के वर्ग में किन्नौर की सपना, 57 के वर्ग में शिखर कोचिंग सेंटर किन्नौर सुनिधि, 63 के वर्ग में किन्नौर की श्रुति ने गोल्ड मेडल जीता। 70 के वर्ग में शिमला की सुनिता, 71 के वर्ग में कुल्लू की वैशाली, 75 किलो भार वर्ग में ही मंडी की कंचना ने गोल्ड मेडल जीत हासिल किया। जेएसडब्यू और किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में एसडीएम कल्पा डॉ. शशांक गुप्ता बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में कड़छम वांगतू परियोजना प्रमुख कॉशिक मौलिक, सीएसआर हेड दीपक डेविड और प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश भंडारी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *