[ad_1]

Prayagraj News : राज्य विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला।
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में नकल के दोषी पाए गए छात्रों की दोबारा परीक्षा होगी। इन छात्रों की परीक्ष 23 से 27 दिसंबर के बीच संपन्न होगी। साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य विवि की सत्र 2021-22 की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में 9849 परीक्षार्थी सामूहिक नकल के आरोप में चिह्नित किए गए थे। बाद में 242 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप से बरी कर दिया गया। जबकि 9607 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल में दोषी पाया गया था। सीसीटीवी कैमरों, कंट्रोल रूम और उड़ाका दलों की रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर बोलकर सामूहिक रूप से नकल कराई जा रही थी। बाद परीक्षा समिति ने इन छात्रों का दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। शुक्रवार को कुलपति की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद ने इस मुहर लगा दी है।
इसके बाद दोबारा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। सामूहिक नकल के दोषी छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। प्रवेश पत्र 20 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड होगा। कुलसचिव संजय कुमार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 23, 24, 26 एवं 27 दिसंबर को होगी। वहीं, कुल सचिव की ओर से जारी एक अन्य नोटिस के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2022-23 स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम) की परीक्षा 9 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link