रोजर फेडरर ने टेनिस से लिया संन्यास, फैंस हुए उदास, कहा- आपने रच दिया है इतिहास!

[ad_1]

रोजर फेडरर ने टेनिस से लिया संन्यास, फैंस हुए उदास, कहा- आपने रच दिया है इतिहास!

टेनिस जगत के तेज तर्रार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आज संन्यास की घोषणा की है. रोजर फेडरर ने 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का ऐलान किया. उनके फैंस के लिए ये बुरी ख़बर है, मगर रोजर फेडरर ने सभी का शुक्रिया अदा किया है. रोजर को एक महान खिलाड़ी के तौर पर माना है. कहा जाता है कि जब वो कोर्ट में होते हैं, उसकी शोभा बढ़ती है. गोली की रफ्तार से शॉट मारने वाले एक जाने-माने खिलाड़ी है. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आई हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट कर रोजर से अपनी दिल की बात कही है.

यह भी पढ़ें

वीडियो देखें

संन्यास की घोषणा

क्रिकेट के भगवान ने रोजर के खेल को याद किया.

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने लिखा खास संदेश

ये तो पढ़ना ही चाहिए

रोहित शर्मा ने कुछ इस तरह से लिखी दिल की बात

विवलंबडन ने खास पल को शेयर किया

41 साल के रोजर के बेहतरीन 41 शॉट्स

फेडरर ने सबसे अधिक विंबलडन पुरुष एकल खिताब (8) जीते हैं. उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच यूएस ओपन खिताब भी हैं. फेडरर ने अपने साथियों, प्रशंसकों और प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा. टेनिस जगत के लिए ये चौंकाने वाली खबर है. लोग अपनी दिल की बात को शेयर कर रहे हैं.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *