रोडवेज की रात्रि बस सेवा बंद: आगरा में यात्रियों को आईएसबीटी पर गुजारनी पड़ी रात, ठंड से ठिठुरते रहे बच्चे

[ad_1]

सर्द रात में हाड़ कंपाने वाली हवा। बेबस यात्री और ठंड में ठिठुरते बच्चे। यह नजारा था मंगलवार रात में आगरा आईएसबीटी बस स्टैंड का। रात्रिकालीन बस सेवा बंद होने पर यहां यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी ने बस स्टैंड पर रात गुजारी, तो कोई घर पहुंचने के लिए हाईवे पर ट्रक रुकवाता नजर आया। ठंड के कारण सबसे अधिक दिक्कत बच्चों को हुई। यात्रियों का कहना था कि परिवहन निगम को रोडवेज बसें बंद करने की सूचना पहले से ही देनी चाहिए थी, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती।   

आईएसबीटी बस स्टैंड से रात आठ बजे रोडवेज बसों का संचालन बंद हो गया। रोडवेज की बसें यहां आने के बाद कतार में खड़ी हो गईं। रात 7.45 बजे आईएसबीटी से आखिरी बस लखनऊ के लिए रवाना हुई। रात नौ बजे तक यात्रियों का बस स्टैंड पर जमघट लगने लगा। बस की तलाश में यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए। 

कोई सामान लेकर बस के इंतजार में भटक रहा था, तो कोई गोद में बच्चों को लिए ठंड में ठिठुर रहा था। यात्रियों को रात में सोने की जगह नहीं मिली। कई यात्रियों ने ठिठुरते हुए रात गुजारी। 

यात्री बस स्टैंड परिसर में ही जमीन पर चादर बिछाकर लेट गए, लेकिन सर्द हवा ने उन्हें सोने नहीं दिया। रोडवेज ने यहां यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था भी नहीं की है। इसके कारण परेशानी और बढ़ गई।

यात्री भरत ने बताया कि आठ बजे के बाद बसों का संचालन बंद किए जाने की सूचना पहले दी जानी चाहिए थी। मुझे जरूरी काम से मेरठ जाना है। बस अड्डे पर पहुंचने के बाद पता चला कि बस नहीं जाएगी।

यात्री तरुन ने बताया कि मुझे परीक्षा देने के लिए बीकानेर जाना था। जगनेर से अंतरराज्यीय बस अड्डे आया था। यहां बताया गया कि कोहरे की वजह से रात आठ बजे के बाद बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *