रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने निकाली तरकीब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

[ad_1]

नई दिल्ली : दुनियाभर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में वाहनों का ओवरटेक करना भी बड़ी वजहों में से एक है. हाईवे पर गाड़ी चलाने के दौरान पीछे से आने वाली गाड़ियों के चालक जब हॉर्न बजाते हुए ओवरटेक करते हैं, तो आगे चल रहे वाहन चालक परेशान हुए बिना नहीं रहते. आम तौर पर यातायात नियम यह कहता है कि अगर आप हाईवे पर तेज गति से गाड़ी चला रहे हैं और आपके आगे कोई दूसरा वाहन चल रहा है, तो आपको अपने वाहन की गति कम करके आगे वाले चालक को सुरक्षित साइड में जाने का संकेत देना चाहिए. लेकिन, अधिकांश वाहन चालक संकेत देने के बजाय लंबा हॉर्न बजाते हुए तेज गति से आगे वाले वाहन का ओवरटेक करने लगते हैं. ऐसे ही, ओवरटेकर्स और सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जापान के ट्रक ड्राइवर ने एक तरकीब निकाली, जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बताते चलें कि जापानी ट्रक ड्राइवर की ओर से सड़क दुर्घटना और ओवरटेक से बचने और बचाने के लिए अपनाई गई तकनीक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच ट्विटर (एक्स) पर हाऊ थिंग्स वर्क ने एक वीडियो पोस्ट डाला है. इस पोस्ट के कैप्शन में ‘आसान लेकिन अच्छा विचार. यह वाहन चालकों को लाइन पार न करने और ओवरटेक न करने की सलाह देने के लिए लेजर का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसा लगता है कि इसके ठीक सामने कोई बड़ा माल ढोने वाला वाहन है.’

क्या है तकनीक

ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट किया गया वीडियो करीब 15 सेकेंड का है, जिसमें ट्रक हाईवे पर चल रहा है और ट्रक के पीछे हाईवे पर हरे रंग का पूरी सड़क को घेरती हुई लेजर लाइन दिखा रही है. इस वीडियो को जापान का बताया जा रहा है. जापान के जिस शहर का यह वीडियो है, उस स्थान पर बर्फबारी हो रही है और ट्रक के पीछे एक कार चल रही है, जिससे यह वीडियो बनाया गया है. कार के आगे एक ट्रक सधी हुई चाल में चल रहा है. ट्रक में मौजूद तकनीक की मदद से एक लेजर लाइन ट्रक से कुछ मीटर दूर सड़क पर पड़ रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये भारी माल ढोने वाला वाहन है.

लेजर लाइन का क्या है मतलब

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि दरअसल, बर्फबारी के दौरान ट्रक ड्राइवर सड़क दुर्घटना और ओवरटेक से बचने-बचाने के लिए इस अनोखी तरकीब का इस्तेमाल किया. यह लेजर लाइन पीछे से आने वाली दूसरे गाड़ियों के लिए संकेत है कि ट्रक को ओवर टेक न करें और इसके पीछे एक निश्चित दूरी बनाकर अपनी गाड़ी चलाते रहें. इसके जरिए यह भी बताया गया है कि इससे ट्रक के रुकने या रफ्तार धीमी करने पर पीछे चल रहे वाहन टकराने से होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *