रोहित शेट्टी ने करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही पर बरसाए संतरे, पूछे- अजीबो गरीब सवाल

[ad_1]

रोहित शेट्टी ने करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही पर बरसाए संतरे, पूछे- अजीबो गरीब सवाल

झलक दिखला जा 10 में दिखेगी सितारों की जमकर मस्ती

नई दिल्ली :

डांस शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhlaa Jaa) का 10वां सीजन इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. शो में सेलेब्स जहां एक ओर अपने डांस स्किल्स दिखा रहे हैं तो वहीं सेट पर मस्ती मजाक और जमकर हो रहा धमाल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें दिग्गज सितारे जमकर धमाल मचाते दिख रहे हैं. प्रोमो में रोहित शेट्टी, फिल्ममेकर और शो के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही के साथ एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि रोहित शेट्टी झलक दिखला जा शो के जजेस के साथ एक गेम खेल रहे है, जिसमें वह जजेस से सवाल पूछते हैं और गलत जवाब पर उन पर संतरे फेंकते हैं. रोहित सबसे पहले करण जौहर से कुछ सवाल पूछते हैं जिनके गलत जवाब पर उन पर संतरों से हमला किया जाता है. इसके बाद नंबर आता है माधुरी दीक्षित का, माधुरी पर भी संतरे बरसते हैं. रोहित, माधुरी से पूछते हैं बताइए आपने और अनिल कपूर ने साथ में कितनी फिल्में की हैं, इस पर माधुरी कहती हैं 13-14. माधुरी का जवाब गलत होता है और रोहित उन पर संतरे बरसाते हैं, ऐसा कर रोहित खुद को संतरों के खिलाड़ी बताते हैं. सितारों की इस मस्ती से दर्शकों को भरपूर मजा आने वाला है.

इन सितारों से सजा है शो का नया सीजन 

माधुरी और करण पर ही नहीं रोहित, नोरा का भी बुरा हाल करते हैं. रोहित के सवाल का नोरा जवाब नहीं दे पाती और संतरे छपाक से जाकर उनके सामने गिरते हैं. बता दें कि झलक दिखला जा के इस सीजन में निया शर्मा, रुबीना दिलैक, शिल्पा शिंदे, अली असगर, फैजल शेख, गशमीर महाजनी, नीति टेलर और धीरज धूपर जैसे सितारे अपने डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं.

VIDEO:एआर रहमान, विक्रम और तृषा को मुंबई एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *