लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: जीआरपी सिपाही की कार अज्ञात वाहन से टकराई, इलाज के लिए ले जाते समय मौत

[ad_1]

Accident on Lucknow Expressway GRP constable's death in agra

क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जीआरपी सिपाही की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम उन्हें तत्काल उपचार के लिए लिए अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे में सिपाही की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। 

 मैनपुरी के थाना किशनी  के नगला धूपबत्ती निवासी ऋषि कुमार पुत्र रमेश कुमार जीआरपी में सिपाही थे। बताया गया है कि वे बीती रात अपनी कार से आगरा आ रहे थे। किलोमीटर 12.8 के पास रात 10:00 बजे अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे ऋषि कुमार बुरी तरह घायल हो गए।

सूचना पर यूपीडा सहित थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में मौत हो गई। बताया गया है कि ऋषि कुमार जीआरपी कैंट पर तैनात थे। जानकारी पर घर में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *