[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
लखनऊ बख्शी का तालाब इलाके के इंदौराबाग के कोटेदार जुबेर ने व्हाट्सएप के स्टेटस में पाकिस्तान के आजादी का जश्न मनाने का वीडियो लगा लिया। वीडियो 14 अगस्त की दोपहर 12.52 बजे लगा। देर शाम को गांव व उसके परिचितों ने स्टेटस देखा तो विरोध किया। स्वतंत्रता दिवस की दोपहर तक वीडियो नहीं हटा तो स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। हरकत में आई इंस्पेक्टर की टीम ने आरोपी कोटेदार को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया। शांति भंग की कार्रवाई करते हुए 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार देर शाम को मामले की जानकारी बीट के दरोगा व सिपाही को दी गई, लेकिन मामला सिफर रहा। मंगलवार दोपहर में 30-40 ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। दरोगा व सिपाही पर आरोप लगाया। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने आरोपी कोटेदार जुबेर को गांव से हिरासत में ले लिया।
थाने लाकर पूछताछ की और मोबाइल जब्त कर लिया। हालांकि, तब तक उसने व्हाट्सएप का स्टेटस बदल दिया था, लेकिन ग्रामीणों ने उसके स्टेटस के वीडियो व स्क्रीन शॉट्स उपलब्ध कराए हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक, पूछताछ में आरोप में गंभीरता नहीं मिली। इसी कारण उसे पाबंद कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link