लव अफेयर का THE END: ममेरे भाई-बहन थे, इसलिए नहीं हुई शादी, बंधे थे दोनों के हाथ, ट्रैक पर ऐसे हाल में मिले शव

[ad_1]

मौके पर जांच करती पुलिस।

मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव के शुक्लागंज के गंगाघाट कोतवाली इलाके के रश्मि लोक बंधा के छमक नाली रेल पुलिया के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले राजबहादुर (25) व शिवाली उर्फ अंजलि (22) आपस में ममेरे भाई-बहन हैं। दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन भाई-बहन का रिश्ता आड़े आने से परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था। इससे दोनों ने जान दे दी। 

कोतवाली पहुंचे शिवाली के पिता रज्जन ने बताया कि राजबहादुर उनकी सगी बहन का लड़का है। रिश्ते में दोनों भाई बहन है। घर वालों को उनके बीच प्रेम प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो शादी से इनकार कर दिया गया। इसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया। शिवाली इंटर की छात्रा थी। 

वहीं, राज बहादुर के पिता पेशे से राज मिस्त्री कुंज बिहारी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिसमें राज बहादुर दूसरे नंबर का था और शटरिंग का काम करता था। एक बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। राजबहादुर के लिए भी लड़की देखी जा रही थी। 

पिता कुंजबिहारी ने बताया कि रविवार को उनके सगे भाई शिव कुमार के बेटे हरिओम की शादी थी। पूरा परिवार वहीं पर था बेटे से बात की तो बोला शाम को आएगा। पांच बजे कहीं जाने की बात कह कर फोन काट दिया। इसके बाद सोमवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी हुई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *