लिपिक हत्याकांड: टीवी की आवाज तेज की…फिर रेता था गला, अब तक आला कत्ल बरामद नहीं, इन पर है शक की सुई

[ad_1]

Banda Clerk murder, TV voice increased  then the throat was slit, till now the murder has not been recovered

banda murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र हिंदू इंटर कॉलेज के लिपिक की गला रेतकर हत्या के दूसरे दिन शव का अंतिम संस्कार पुरवा रामआसरे चौरिहन के पुरवा में किया गया। शव को मुखाग्नि छोटे भाई संदीप उर्फ रज्जू ने दी। उधर, हत्या के 36 घंटे से ज्यादा होने पर भी पुलिस तक आला कत्ल नहीं बरामद कर सकी है।

पुलिस की शक की सुई किसी करीबी की तरफ है। कोतवाली क्षेत्र के नरैनी रोड नगर पालिका के पास के रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ रामू चौरिहा का शव बेडरूम में रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला था। उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पत्नी ज्योति व तीन बच्चे दूसरे कमरे में थे।

रात में पत्नी ज्योति का बाहर से खाना मंगाने पर पति प्रदीप चौरिहा से कहासुनी भी हुई थी। नाराज पत्नी अपनी तीनों पुत्रियों के साथ दूसरे कमरे में चली गई थी। इस बीच किसी ने उस कमरे के दरवाजे में ताला डाल दिया था। सुबह पत्नी ज्योति ने दूसरी चाबी से किराएदार राखी को खिड़की से चाबी देकर ताला खुलवाया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *