[ad_1]

मॉक ड्रिल के दौरान बच्चे
– फोटो : डीपीआईआर, जम्मू कश्मीर
विस्तार
आगामी लोकसभा चुनाव काफी नजदीक आते जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर सहित देश भर में लोकतंत्र के इस पर्व को मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं। एक तरफ नेता अपनी-अपनी पार्टी के हित में मतदाता को मत करने के लिए कह रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आयोग द्वारा लोगों को बढ़ चढ़ का मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कठुआ के सरकारी प्राइमरी स्कूल गुज्जर बस्ती के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने लाइव मॉक ड्रिल कर मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना और दूसरों को भी समझाया। इस दौरान वहां गत्ते से बनी वीवीपैट मशीन लगाई गई, बैलेट बॉक्स बनाया गया। बच्चे ही प्रिजाइडिंग ऑफिसर बने और वोटर भी।
बच्चों ने कागज के बने मतदान पहचान पत्र दिखाकर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया और उंगुली पर स्याही का रंग भी लगाया गया। इस दौरान बच्चों ने मतदान प्रक्रिया केवल दिखाई ही नही, बल्कि उसे समझ भी लिया।
पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहे हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर की उधमपुर-डोडा सीट पर मतदान होगा।
[ad_2]
Source link