[ad_1]

गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू जिला के पलौड़ा में गृहमंत्री अमित शाह आज जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत अखनूर से जम्मू आने वाले सभी बड़े वाहनों के चालकों को बावे तालाब के नजदीक रिंग रोड का इस्तेमाल करना होगा।
इसके जरिए ही यह वाहन जम्मू की तरफ आ सकते हैं। इसके अलावा जो लोग अंबफला से बनतालाब की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें अंबफला, रिहाड़ी, महेशपुरा चौक, बख्शी नगर पुली, पलौड़ा, बरनाई का रूट इस्तेमाल करना होगा। वहीं, जिन वाहन चालकों को बनतालाब से अंबफला आना है, उन्हें भी इसी रूट का इस्तेमाल करना होगा। बनतालाब चौक, जानीपुर चौक और एशिया क्रासिंग डायवर्जन प्वाइंट होंगे।
रैली में शामिल होने वालों के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है। अखनूर, राजोरी, पुंछ, मढ़ ब्लाॅक से आने वाले वाहनों को अखनूर से मुट्ठी कैंप से जानीपुर पुलिस थाने से होते हुए आना होगा।
आरएस पुरा, सांबा, कठुआ से आने वाले लोगों को सतवारी से एशिया क्रासिंग, वेयर हाउस, चौथे पुल, कनाल रोड, पलौड़ा, मुट्ठी कैंप से जानीपुर पुलिस थाने से होकर जाना होगा। उधमपुर नगरोटा से आने वाले लोगों को अंबफला से जानीपुर, अंबफला से रिहाड़ी, शकुंतला चौक, सरवाल, पटोली चौक, तोफ पुली, पलौड़ा और मुट्ठी कैंप से जानीपुर पुलिस थाने से होकर जाना होगा।
[ad_2]
Source link