लोकसभा चुनाव: डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- जिन्हें विकास नहीं दिखता, वे लोग उधमपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करें

[ad_1]

Lok Sabha Elections: Dr. Jitendra Singh saidThose who do not see development should visit Udhampur

डॉ. जितेंद्र सिंह
– फोटो : अनिल कुमार

विस्तार


नामांकन के बाद रामलीला मैदान कठुआ में वीरवार को जनसभा कर उधमपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें विकास नहीं दिखता है, वे लोग उधमपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करें। उनके साथ जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और दिलीप सिंह उर्फ ग्रेट खली भी मौजूद थे।

डॉ. जितेंद्र ने कहा कि जो लोग कहते हैं विकास नहीं हुआ। वह अपने बच्चों का दाखिला मेडिकल कॉलेज में करवा रहे हैं। वे इसी एक्सप्रेस-वे से दिल्ली भी जाएंगे। लेकिन, इन्हें विकास नहीं दिखेगा। आज जमाना भाषण का नहीं है। तर्क, तथ्य और तुलना का है। लखनपुर प्रवेश द्वार पर महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा लगाने का सौभाग्य उन्हें मिला। इससे पहले आए जन प्रतिनिधि कश्मीर और केंद्रीय हुक्मरानों की गुलामी से मजबूर थे। उन्हें गाड़ी, घोड़ा, बंगला और मंत्री पद की भूख थी। वो चाहते तो प्रतिमा लगा सकते थे। लेकिन, मांग रखते तो मंत्री पद छिनने का डर रहता।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां के युवाओं से डोगरा सर्टिफिकेट का अधिकार भी छीन लिया। जबकि, उस समय यहां के तीन मंत्री मंत्रीमंडल में थे। लेकिन, वह खामोश रहे। यूपीए की सरकार ने राजोरी और पुंछ के युवाओं को आरक्षण दिया। कठुआ, डोडा और उधमपुर के युवाओं को आरक्षण न देकर पक्षपात किया गया। यह काम केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद हो पाया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *