लोकसभा चुनाव: यूपी की इन दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार, पार्टी ने भेजा प्रस्ताव

[ad_1]

nitish kumar fight lok sabha election from up

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ लखनऊ आए थे।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


लोकसभा चुनाव में यूपी में दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ बीजेपी पूरी ताकत से इन चुनावों में अधिक से अधिक सीटें हासिल करने की कोशिश में है तो दूसरी तरफ विपक्ष भी अपने तैयारी में है। मोदी सरकार के खिलाफ जुट रहे सभी दलों का संयोजन कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी से लड़ने की संभावना है। 

जदयू के प्रदेश संयोजक सत्येंद्र पटेल के मुताबिक पार्टी की प्रदेश इकाई ने नीतीश कुमार से यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की है। उन्होंने बताया की उनके चुनाव लडने के लिए अंबेडकर नगर और फूलपुर के साथ कुछ और सीटों का नाम भी सुझाया गया है।

 पटेल ने बताया की गठबंधन में अगर कुछ सीटें जदयू को मिली तो पार्टी चुनाव लड़ने को तैयार है। इसके मद्देनजर प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने काम शुरू कर दिया गया है। जिला से लेकर बूथ तक के संगठन का पुनर्गठन किया जा रहा है। जल्द ही प्रदेश के पदाधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलकर चुनाव को तैयारियों को जानकारी देगा। साथ ही दोबारा उनको यूपी से चुनाव लडने का न्योता भी देगा।

ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा, कांग्रेस, लोकदल के अलावा कुछ पार्टियों का गठबंधन हो सकता है। बसपा ने साफ कर दिया है कि वह ना तो बीजेपी गठबंधन का हिस्सा बनेगी और ना ही बीजेपी के खिलाफ बनने वाले गठबंधन का। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *