[ad_1]

एक पार्टी कार्यालय में बनती हुई चाय
– फोटो : संवाद
विस्तार
उधमपुर संसदीय सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है। इसे लेकर पार्टियों के दफ्तरों में नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना-जाना बढ़ गया है। नुकड़, चौक-चौराहों पर सभाएं हो रही हैं। सभी पार्टियां जनता से वादे और दावे कर रहे हैं। इसी बीच चाय की चुस्कियां भी खूब ली जा रही है।
भाजपा के लोगेट स्थित जिला कार्यालय में इन दिनों कार्यकर्ताओं के लिए दाल-चावल और माणी (अंबल) पक रहा है। दिनभर चाय की चुस्कियों पर रणनीति बन रही है।
रसोईए ने बताया कि रोजाना का मैन्यू अलग-अलग है। कभी दाल चावल तो कभी सब्जी-चपाती बनती है। वहीं कॉलेज रोड स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय कम ही खुलता है। कार्यालय पर ताला होने पर कांग्रेस पदाधिकारी ने बताया कि जिलाध्यक्ष दिल्ली गए हैं। दफ्तर पर ताला इसलिए है क्योंकि इस बार चुनाव सामग्री सीधे प्रत्याशी को ही दे दी गई है। काम होने पर ही दफ्तर खोलते हैं। ऐसे प्रत्याशी के घर पर ही मजमा लग रहा है।
[ad_2]
Source link