[ad_1]

कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
– फोटो : Twitter
विस्तार
कांग्रेस अपने पुराने कार्यकर्ताओं व नेताओं से संपर्क के लिए अभियान चलाएगी। उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का संदेश भी दिया जाएगा। ये वे नेता हैं, जो किन्हीं कारणों से अब सक्रिय नहीं हैं। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें सक्रिय करने की रणनीति बनाई है जिससे जनाधार बढ़ाने में उनकी मदद ली जा सके।
दरअसल, कांग्रेस के हर जिले में ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो वर्षों तक संगठन के लिए काम करने के बाद अब घर पर बैठे हैं। वे अपेक्षित काम न मिलने से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इनसे संपर्क करने के लिए जिला व शहर कमेटियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। जिलास्तर पर इनकी सूची भी बनाई जाएगी। एआईसीसी के पदाधिकारी भी इन कार्यकर्ताओं व नेताओं से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें – Loksabha Election 2024: सपा ने अमेठी व रायबरेली में भी उम्मीदवार उतारने के दिए संकेत, अखिलेश ने दिया बयान
ये भी पढ़ें – बूथ प्रबंधन को जीत का मंत्र बनाएगी सपा: परंपरागत वोटबैंक के साथ अति पिछड़ों एवं दलितों पर बढ़ाएगी फोकस
बिना मंजूरी एससी-एसटी की जमीन लेने का करेंगे विरोध : प्रियंका
डीएम की पूर्व मंजूरी बिना एससी-एसटी की जमीन लिए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस दलितों-आदिवासियों की जमीन छीनने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दलितों व आदिवासियों की भूमि सुरक्षित रखने का कानून बनाया था। भाजपा सरकारों ने हमेशा दलित-आदिवासियों की भूमि पर भू-माफिया के कब्जे को बढ़ावा देने वाले कानून बनाए हैं।
[ad_2]
Source link