[ad_1]

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि विधानसभा विस्तारक अपने विधानसभा क्षेत्र में मंच, माला, माइक और प्रलोभन से दूर रहकर बूथ को मजबूत बनाएं। वह लखनऊ के नहरिया में अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र की 225 विधानसभा सीटों पर तैनात विस्तारकों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। यह प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया।
शिविर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वातावरण पूरी तरह पार्टी के अनुकूल हैं। वर्ष 2024 में भाजपा सरकार बनने के साथ ही देश सौ वर्ष आगे बढ़ जाएगा। वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से विपक्षी दल बौखला गए हैं।
ये भी पढ़ें – एक तीर से कई निशाने: मोहन यादव के जरिए यूपी सहित चार राज्यों में आधार बढाएगी भाजपा
ये भी पढ़ें – दूसरे राज्यों में CM से डिप्टी सीएम तक रह चुके हैं मोहन यादव के अलावा ये नेता, यूपी के नेताओं ने जमाई धाक
सोशल मीडिया विभाग के संयोजक अंकित सिंह चंदेल और आईटी विभाग के संयोजक कामेश्वर मिश्रा ने चुनाव में आईटी व सोशल मीडिया प्लेटफार्म के उपयोग की जानकारी दी। शिविर में विस्तारकों को विधानसभा क्षेत्र आवंटित किए गए। इस दौरान अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राहुलराज रस्तोगी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
[ad_2]
Source link