लोकसभा चुनाव: J&K में वोटरों को रुझाने आएंगे पीएम मोदी, शाह और राजनाथ, स्टार सहित 40 नेता करेंगे प्रचार

[ad_1]

Lok Sabha Elections: PM Modi amit Shah and Rajnath to come to attract voters in jammu kashmir

पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू कश्मीर की पांच संसदीय सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों को रुझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जैसे दिग्गज आएंगे। 

भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान में स्टार प्रचारकों सहित 40 नेताओं की सूची जारी की है। इसमें राष्ट्रीय स्तर के दिग्गजों के साथ स्थानीय नेता शामिल हैं।

भाजपा की सूची में प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं के अलावा जयराम ठाकुर, सुनील जाखड़, स्मृति ईरानी, भजन लाल शर्मा, पुष्कर सिंह धामी, तरुण चुग, आशीष सूद, रवींद्र रैना, प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह, प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा, सांसद गुलाम अली खटाना, डॉ. नरेंद्र सिंह, डा. निर्मल सिंह, कवींद्र गुप्ता, सुनील शर्मा, विबोध गुप्ता, डॉ. डीके मनियाल, शक्ति राज परिहार, चंद्र मोहन शामिल हैं।

इसी तरह सूची में प्रिया सेठी, अब्दुल गनी कोहली, देवेंद्र राणा, सुरजीत सिंह सलाथिया, बलवंत सिंह मनकोटिया, एडवोकेट सुनील सेठी, तालिब हुसैन, इकबाल मलिक, संजिता डोगरा, अरुण प्रभात, चौधरी रोशन हुसैन, मुनीश शर्मा और मोहम्मद रफीक वानी शामिल हैं। 

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रभारी हेडक्वार्टर अरुण सिंह की ओर से लिखित में भारत चुनाव आयोग को यह जानकारी दी गई है। भाजपा की ओर से उधमपुर संसदीय सीट से डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू सीट से जुगल किशोर शर्मा को लगातार तीसरी बार टिकट दिया है। इसमें दोनों संसदीय क्षेत्रों में अप्रैल में चुनाव संपन्न होंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *