वरुण गांधी बोले: जिनकी चप्पल उठाने की औकात नहीं थी, हमारे सामने बोल न सकते थे; आज पांच-पांच गाड़ियों में चल रहे

[ad_1]

MP Varun Gandhi statement become a topic of discussion in political circles

भाजपा सांसद वरुण गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सांसद यह कहते हुए सुनाई पड़े कि जो कभी हमारी चप्पल उठाने की औकात नहीं रखते थे, वे आज पांच-पांच गाड़ियों में चल रहे हैं। आधा शहर घेर रखा है।

वीडियो हाल ही के दो दिवसीय दौरे के दौरान ललौरीखेड़ा ब्लॉक में जनसंवाद कार्यक्रम का है। इसमें वरुण गांधी सवालिया अंदाज में कहते हैं कि क्या हमारा कोई घर है पीलीभीत में, हमने कोई कॉलोनी काटी, कोई बड़ा मकान या बगीचा है हमारा। हम एक कमरे में रहते हैं, एक सेठ के मकान में। आज 35 साल हो गए और कोई होता तो अब तक बड़ा महल, बगीचा बना लेता।

वरुण ने कहा कि वे लोग पहले हमसे कहते थे अरे भैय्या, हमको एक बार मौका दे दो। हमारे सामने बोलने की औकात नहीं रखते थे। आज आधा शहर घेर लिया है इन लोगों ने। सांसद के इस बयान के राजनीतिक लोग अपने तरीके से मायने निकाल रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *