वर्ल्ड कप: भारत के प्रदर्शन से निराश फैंस, दिनभर टीवी से चिपके रहे खेल प्रेमी, हर विकेट पर कर रहे थे ये काम

[ad_1]

Fans disappointed with India performance in Cricket World Cup final

विश्व कप 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इसे क्रिकेट का जुनून और दीवानगी कहेंगे कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की जंग शुरू होते ही शहर मानों थम सा गया था। दोपहर दो बजे से मैच शुरू होते ही लोग घरों पर टीवी और मोबाइल से चिपक गए। टीम की जीत की उम्मीद पर लोगों ने जश्न की तैयारियां की थी लेकिन रात में इंडिया की हार के बाद सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए।

वर्ल्ड कप में फाइनल तक भारत के अजेय अभियान के चलते लोग टीम के जीतने को लेकर आश्वस्त थे। हल्द्वानी में कई स्थानों पर मैच दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। 

घरों पर भी लोगों ने मैच देखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। टीम इंडिया की शानदार शुरुआत से लोगों में उत्साह बढ़ता गया। फिर अचानक भारतीय बल्लेबाजी के लड़खड़ाने के बाद लोग बॉलरों से चमत्कार की उम्मीद लगाए हुए थे। हालांकि शुरुआत में भारतीय बॉलरों ने तीन विकेट लेकर मैच का रुख भारत के पक्ष में बना दिया था।

इसके बाद खेल प्रेमियों का जोश फिर हाई हो गया था। हालांकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने पारी को संभाला और आसानी से टीम को मैच जीता दिया। रोहित ब्रिगेड के वर्ल्ड कप हारते ही खेलप्रेमी गम में डूब गए। 

होटल में भी बुक रहीं टेबल

रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन में बड़ी लाइव स्क्रीन लगी थी। मैनेजर हरीश बृजवासी ने बताया कि खेलप्रेमी मैच को यादगार बनाने के लिए समय से पहले ही पहुंच गए थे। होटल में टेबल बुक कराई गई थीं। एसकेएम स्कूल के पास ओल्ड स्कूल फिटनेस जिम में भी मैच देखने काफी लोग पहुंचे थे। जिम स्वामी रितिक आनंद ने बताया कि मैच के बीच में रिफ्रेसमेंट की सुविधा की थी। नैनीताल रोड पर भी कई जगह दुकानों पर लोग मैच देखने के लिए डटे रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *