[ad_1]

काशी विद्यापीठ परिसर में छात्र-छात्राओं ने खेली होली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
होली का खुमार अब विश्वविद्यालयों के कैंपस में भी नजर आने लगा है। शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय से लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समेत महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली। पूरा परिसर रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर और हर चेहरा गुलाल से लाल, पीला और हरा नजर आ रहा था।
शनिवार को बीएचयू के कला संकाय, कॉमर्स सहित पूरे परिसर में होली की रंग-तरंग नजर आई। डीजे की धुन पर थिरकते हुए छात्र-छात्राओं का झुंड हर तरफ बस रंग-गुलाल की बौछार कर रहा था। एक दूसरे को रंगों से रंगने की होड़ और होली के त्योहार का उल्लास हर चेहरे पर नजर आ रहा था। डीजे की धुन पर छात्र-छात्राएं थिरक रहे थे। रंग, गुलाल और अबीर से सराबोर होने के बाद छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद काफी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों के लिए भी रवाना हुए। बीएचयू और आईआईटी के हास्टलों में तो सुबह से देर शाम तक होली का धमाल चलता रहा।
वहीं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सामाजिक विज्ञान संकाय और मानविकी संकाय में होली का खुमार छात्र-छात्राओं पर नजर आया। रंग-बिरंगे चेहरे ऐसे नजर आ रहे थे कि एक दूसरे को पहचानना मुश्किल था। हास्टलों में सुबह से शुरू हुई होली देर शाम तक चलती रही।
[ad_2]
Source link