वाराणसी: बीएचयू के कॉमर्स फैकल्टी के डीन को निलंबित छात्रों ने पीटा, दो नामजद पर मुकदमा

[ad_1]

Dean of Commerce Faculty of BHU beaten up by suspended students case filed against two named

घायल प्रोफेसर और बाइक पर हमलावर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के पूर्व कुलपति और बीएचयू में वाणिज्य संकाय के प्रमुख (डीन) प्रो. जीसीआर जायसवाल की रविवार की सुबह पिटाई कर दी गई। रिवाल्वर की मुठिया से वार किया गया। घायल प्रोफेसर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया गया। आरोप है कि अनुशासनहीनता में छह महीने पहले निलंबित छात्रों ने पीटा है।

हमलावर बाइक से आए और पिटाई के बाद भाग निकले। प्रो. जीसी राम जायसवाल की तहरीर पर सोमवार अलसुबह बलवा, मारपीट, लूट, धमकी सहित अन्य आरोपों में 2 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। 

बीएचयू परिसर में ऐसा पहला मामला

यह पहला मामला है, जब बीएचयू परिसर में वरिष्ठ प्रोफेसर को पीटा गया। जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर जायसवाल रोजाना की तरह त्रिवेणी हॉस्टल के पास स्थित अपने घर से मार्निंग वॉक पर निकले। बीएचयू परिसर के रूईया खेल मैदान के पास पहुंचे थे कि तीन बाइक पर सवार होकर आए नौ लोगों ने हमला बोल दिया। सब कपड़े से मुंह बांधे हुए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *