[ad_1]

                        काशी विश्वनाथ मंदिर में अजय मिश्रा टेनी
                                    – फोटो : सोशल मीडिया 
                    
विस्तार
वाराणसी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में पूजन कर मंगलकामना की। मंदिर से निकलने के बाद बाबा के शिखर को प्रणाम कर धाम की भव्यता निहारी। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्थाओं को पहले से बहुत बेहतर बताया। उसके बाद वह चंदौली के लिए रवाना हो गए।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी बुधवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। सर्किट हाउस में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में राहुल गांधी पर हमला बोला। कहा कि भाजपा कभी भी राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेती है। इसलिए देशवासी भी उन्हें गंभीरता से लेना बंद कर दें।
देशवासी भी कांग्रेस नेता से नाराज
अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि विदेश जाकर राहुल गांधी ने भारत माता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने जो काम किया है, वह देशवासियों को पसंद नहीं आया है। जिस तरह से भाजपा हमलावर है, वैसे ही देशवासी भी कांग्रेस नेता से नाराज हैं।
[ad_2]
Source link