वाराणसी में आज यहां होगा नो व्हीकल जोन: महाशिवरात्रि के मद्देनजर आज रात 11 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

[ad_1]

वाराणसी

वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु शुक्रवार की रात से ही लाइन में लग गए। शिव भक्तों के उमड़ने वाले हुजूम के मद्देनजर शनिवार रात 11 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने कहा कि यातायात संबंधी किसी भी जानकारी या मदद के लिए मोबाइल नंबर 7317202020 पर आमजन कॉल कर सकते हैं।

शहर के अंदर का ट्रैफिक प्लान

गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं आने-जाने दिया जाएगा। 

गुरुबाग तिराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को लक्सा होकर रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं आने-जाने दिया जाएगा।

लक्सा तिराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा चौराहा की तरफ नहीं आने-जाने दिया जाएगा।

रामापुरा चौराहे से गौदोलिया की तरफ चार पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।

बेनिया तिराहे से चार/तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

लहुराबीर चौराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को बेनिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। 

मैदागिन चौराहा से किसी भी वाहन को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

विशेश्वरगंज तिराहा, मछोदरी की तरफ से आने वाले वाहनों को विशेश्वरगंज तिराहा से आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

भेलूपुर चौराहा से चार/तीन पहिया वाहन को सोनारपुरा और रामापुरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

सोनारपुरा चौराहा से चार/तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

गोलगड्डा तिराहा से किसी भी वाहन को विशेश्वरगंज और मैदागिन की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

मलदहिया और जयसिंह चौराहे से लहुराबीर चौराहे की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा।

काशिका और पिपलानी तिराहा से कोई भी वाहन मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *