वाराणसी में मालगाड़ी बेपटरी: जांच रिपोर्ट में सामने आया हादसे का कारण, जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज

[ad_1]

कैंट स्टेशन पर शनिवार को बेपटरी हुई थी मालगाड़ी

कैंट स्टेशन पर शनिवार को बेपटरी हुई थी मालगाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर शनिवार को बेपटरी हुई मालगाड़ी मामले की जांच रिपोर्ट में लापरवाही की बात सामने आई है। रेलवे नियमों को दरकिनार करके बिना ब्लॉक लिए ही ट्रैक के पास से पोल शिफ्टिंग का काम कराया जा रहा था। संयुक्त जांच समिति ने संबंधित कार्यदायी संस्था और उसके सुपरवाइजर को जिम्मेदार बताया है। जिम्मेदारों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। 

कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर गत शनिवार को ओएचई शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी बीच ऊंचाहार से धनबाद जा रही मालगाड़ी के आने की जानकारी मिली। आननफानन में मजदूर पोल को रस्सी के सहारे दूसरी तरफ खींचकर खड़े हो गए। मालगाड़ी अभी ट्रैक से गुजर ही रही थी कि पोल अचानक ट्रैक पर गिर गया।

लापरवाही ऐसी कि पावर केबिन में सूचना तक नहीं दी

इससे 29वां वैगन पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। राहत-बचाव कार्य में रेलवे की आठ टीमें लगाई गईं। रात 9:35 बजे रेलवे लाइन को ठीक कराकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *