[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा निवासी अशोक शर्मा के विक्की शर्मा (35) की हत्याकांड का मुंगेर पुलिस ने खुलासा कर लिया है। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 16 मार्च को विक्की शर्मा और उसके भतीजे राजा कुमार और राजीव शर्मा उर्फ छोटू के बीच किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। उसी दौरान राजा कुमार ने पहले विक्की शर्मा को सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया था। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। उसके बाद दोनों भतीजों ने शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर घटना से 50 मीटर दूर संजय मंडल के कुंए में फेंक दिया था।
सदर एसडपीओ राजेश कुमार ने बताया कि विक्की शर्मा ने 2017 में अपने बड़े भाई की विधवा पत्नी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन बड़े भाई के बेटे राजा कुमार को यह बात नागवार गुजर रही थी। वहीं, कुछ दिन पहले विक्की शर्मा की पत्नी की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। जबकि राजा का कहना था कि मेरी मां की मौत नहीं हुई, बल्कि चाचा ने हत्या कर दी है। इसी मामले को लेकर 16 मार्च को विक्की शर्मा और भतीजे राजा कुमार में विवाद के बाद मारपीट हुई। मारपीट में विक्की शर्मा घायल हो गया था, जिसके बाद राजा ने अपने छोटे भाई राजीव शर्मा के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव छिपाने के लिए उसे बोरे में डालकर पास के कुंए में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को मनिया चौराहे निवासी संजय मंडल के खेत के कुंए से अज्ञात शव मिला था। मृतक के माता-पिता द्वारा चप्पल और टीशर्ट के आधार पर शव की शिनाख्त की गई थी। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया था। वहीं, पिता अशोक शर्मा के बयान के आधार पर कासिम बाजार थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
[ad_2]
Source link