शहरवासी नए साल का जश्न विदेश में भी मनाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह और नेपाल के काठमांडू जाने वाली ज्यादातर विमान फुल हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों व पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले शहरवासियों की संख्या भी बढ़ी है। बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह और काठमांडू की विमान सेवा है। काठमांडू जाने और आने के लिए बुद्धा एयर की बुकिंग अगले सप्ताह तक के लिए फुल हो गई है। सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और शुक्रवार को 72 सीटर विमान उड़ान भरता है। 30 दिसंबर, दो जनवरी और 6 जनवरी को काठमांडू से आने और वाराणसी से जाने के लिए विमान का टिकट नहीं मिल रहा है। बुद्धा एयर के कंट्रीहेड उद्धव सुबेदी ने बताया कि नए साल पर नेपाल से लोग काशी आने के लिए उत्सुक हैं। काशी से नेपाल जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। दूसरी तरफ, शारजाह जाने वाले ज्यादातर विमान फुल हैं। शारजाह के लिए रोजाना की विमान सेवा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंधक विक्रांत सिंह ने बताया कि शारजाह जाने वाले विमानों में 20 जनवरी तक जगह नही है।
गोवा, मनाली और शिमला की भी बुकिंग
नए साल पर युवा गोवा, मनाली, शिमला और राजस्थान भी जा रहे हैं। टूर एंड ट्रेवल एजेंट सौरभ पांडेय ने बताया कि इन शहरों में जाने वाले लोग अलग टूर पैकेज ले रहे हैं। समुद्र तट पर जश्न मनाने का क्रेज भी है। मुंबई, गोवा, गुजरात पसंदीदा जगह बनी है।
धार्मिक यात्रा पर भी जा रहे लोग धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए भी खूब बुकिंग हो रही है। टूर एंड ट्रेवल एजेंट संतोष सिंह ने बताया कि लोग परिवार के साथ वैष्णो देवी, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, महाकालेश्वर आदि जगहों का टूर पैकेज ले रहे हैं। सुविधानुसार अलग अलग पैकेज भी दिए जा रहे हैं।
विस्तार
शहरवासी नए साल का जश्न विदेश में भी मनाएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह और नेपाल के काठमांडू जाने वाली ज्यादातर विमान फुल हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों व पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले शहरवासियों की संख्या भी बढ़ी है।
बाबतपुर एयरपोर्ट से शारजाह और काठमांडू की विमान सेवा है। काठमांडू जाने और आने के लिए बुद्धा एयर की बुकिंग अगले सप्ताह तक के लिए फुल हो गई है। सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और शुक्रवार को 72 सीटर विमान उड़ान भरता है। 30 दिसंबर, दो जनवरी और 6 जनवरी को काठमांडू से आने और वाराणसी से जाने के लिए विमान का टिकट नहीं मिल रहा है। बुद्धा एयर के कंट्रीहेड उद्धव सुबेदी ने बताया कि नए साल पर नेपाल से लोग काशी आने के लिए उत्सुक हैं। काशी से नेपाल जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। दूसरी तरफ, शारजाह जाने वाले ज्यादातर विमान फुल हैं। शारजाह के लिए रोजाना की विमान सेवा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंधक विक्रांत सिंह ने बताया कि शारजाह जाने वाले विमानों में 20 जनवरी तक जगह नही है।