विद्युत कनेक्शन देने के लिए रिश्वत मांगी: सीएम योगी को पत्र लिखकर की थी शिकायत, अवर अभियंता निलंबित

[ad_1]

JE suspended for corruption in Amethi upkendra in Mohanlalganj.

– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ता से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ता ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कमेटी का गठन कर जांच करवाई जा रही है।

मोहनलालगंज के अमेठी उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी पर एक उपभोक्ता ने बिजली कनेक्शन देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उपभोक्ता का कहना है कि उससे रिश्वत मांगी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें – नव्य अयोध्या: राम की पैड़ी की तर्ज पर बनेगी चार किलोमीटर लंबी नहर, आईआईटी रुड़की बना रही महायोजना

ये भी पढ़ें – भाजपा की बैठक: 2019 में हारी हुई सीटों पर जीत के लिए बनी रणनीति, इस बार मैनपुरी व रायबरेली भी निशाने पर

उपभोक्ता ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

उपभोक्ता ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से भी वसूली की ऑडियो के साथ अवर अभियंता की शिकायत की थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *