[ad_1]
विशेषज्ञों के अनुसार, देखरेख के बाद भी 20 प्रतिशत पौधे मौसम और अन्य कारणों से नुकसान हो जाते हैं। इस क्षति को शामिल कर लें, तो भी दावे जमीन पर नजर नहीं आते।
इसे भी पढ़ें: किशोरी को जबरन मोबाइल नंबर दे रहे थे युवक, पकड़े गए
जहां पौधरोपण किया भी गया, जिम्मेदार औपचारिकता निभा कर भूल गए। जबकि, नियम होता है कि वन विभाग या जिन विभागों को पौधे दिए जाते हैं, उन्हें समय-समय पर रोपे गए पौधों की निगरानी करनी होती है। जहां जरूरत पड़े, ट्री गार्ड लगाकर उन्हें सुरक्षित किया जाता है। जिम्मेदार इस तरफ ध्यान देते तो जिले में हरियाली का नजारा कुछ और होता। विश्व पृथ्वी दिवस के दिन हरियाली ढूंढने पर वन विभाग के मुहिम की विफलता साफ नजर आती है।
अब सिर्फ नाम हैं, पेड़-पौधे गायब
गोरखपुर प्रभाग में पेड़ों के नाम पर कई इलाके बसे हैं। रानीबाग, अमरुतानी, जमुनिया, पकड़ी, अर्जुनही, कटहरा, बरगदवां आदि इसमें शामिल हैं। वर्तमान में सिर्फ इन इलाकों-गावों का नाम रह गया, पेड़ खोजे नहीं दिखते। वन विभाग के रिकार्ड में इन नामों का जिक्र तो है, लेकिन इनके नाम वाले पौधे रोपने या रोपे गए पौधों के संरक्षण की चिंता नहीं है।
[ad_2]
Source link