वो तोड़ता रहा लॉकर!: बेपरवाह थे बैंक अफसर…पार कर दिए नकदी-जेवर, चोरी का स्टाइल देख पुलिस भी हैरान

[ad_1]

bank of baroda case

bank of baroda case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मरम्मत करने के बहाने लॉकर तोड़कर गहने चोरी करने वाले गोदरेज कंपनी के कर्मी रोहित शुक्ला शहर के बैंकों की 300 शाखाओं में लॉकरों की मरम्मत कर चुका है। उसके पास से मिले अतिरिक्त 30 लाख के जेवर इन्हीं बैंकों के लॉकरों में रखे होंगे, जो उसने चुराए थे।

पुलिस उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। बीओबी के लॉकरों में रखे ग्राहकों के गहने लुटाने में बैंक अफसरों और पुलिस की भी बड़ी लापरवाही रही। अक्तूबर 2021 में अजय गुप्ता के लॉकर से 20 लाख के गहने पार किए थे। 12 अक्तूबर को अजय ने लॉकर से गहने गायब देख बैंक अफसरों और पुलिस से शिकायत की थी।

13 अक्तूबर को एफआईआर भी दर्ज कराई थी, लेकिन बैंक के अफसर अजय गुप्ता को ही झूठा बताने में तुले रहे। पुलिस भी जांच के नाम पर खानापूरी करती रही। इसी का फायदा रोहित शुक्ला ने उठाया। उसे लगा कि मामला बैंक-ग्राहक और पुलिस में ही उलझ कर रह गया है इसलिए वह बच गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *