‘शक की सजा’: झाड़ फूंक के भम्र में पत्नी की निर्मम हत्या, पहले सिर पर मारा हथौड़ा…फिर चेहरे को चाकू से गोदा

[ad_1]

Brutal murder of wife on suspicion of exorcism in Unnao, hit her on the head with a hammer and then stabbed he

unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उन्नाव जिले के इब्राहिमबाग मोहल्ले में झाड़-फूंक के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले सिर पर हथौड़े से वार किया। इसके बाद चेहरे के बाईं ओर आंख के पास चाकू से कई वार किए। हत्या करने के बाद पति मौके से फरार हो गया।

मंगलवार सुबह मृतका के बेटे ने चारपाई पर खून से लथपथ मां का शव देखा। उसने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर एएसपी और कोतवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

जानकारी के अनुसार, इब्राहिम बाग मोहल्ले में रहने वाली किशन दुलारी (65) को पति नन्हकऊ प्रसाद ने सोमवार देर रात बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को मृतका के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। घटना के समय घर पर बड़ा बेटा रामगोपाल और छोटा बेटा आशीष कुमार थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *