शफीक स्टानिकजई ने शोएब अख्तर को दी चेतावनी, कहा- ‘अगली बार देश को बीच में मत लाना…’ 

[ad_1]

शफीक स्टानिकजई ने शोएब अख्तर को दी चेतावनी, कहा- ‘अगली बार देश को बीच में मत लाना…’ 

शारजाह में खेले गए सुपर 4 (Asia Cup 2022) मुकाबले में अफगानिस्तान की हार हुई है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (PAK vs AFG) को एक विकेट से हरा दिया है. यह मैच आखिरी ओवर तक चला. भारत पाकिस्तान की तरह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ. इस हार के बाद अफगानी फैन निराश हुए और अपनी हार को पचा नहीं पाए. वो स्टेडियम में ही लड़ पड़े. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी बहुत ही तेज़ी से वायरल हुआ है. इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के पूर्व सीईओ शफीक स्टानिकजई (Shafiq Stanikzai) के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई. शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- अफगानिस्तान के लोगों और खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है. ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे भी पहले कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं.

यह भी पढ़ें

देखें वीडियो

इस वीडियो को जवाब देते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के पूर्व सीईओ शफीक स्टानिकजई ने लिखा है- हम लोगों की भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. अगर सम्मान की बात कर रहे हैं तो कबीर खान और इंजमाम भाई से पूछिए, हम कैसे उन्हें सम्मान देते हैं. और एक बात.. ‘अगली बार देश को बीच में मत लाना…’

देखें ट्वीट

इन दोनों के बीच हुए बहस को सोशल मीडिया पर लोगों ने मुद्दा बना लिया. दोनों तरफ से एक दूसरे को नसीहतें दी गईं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा है कि क्रिकेट भावनाओं का खेल है, हमें एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पाकिस्तान को अब भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान से भी कड़ा मुकाबला मिल रहा है.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *