शर्मनाक: ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, शौहर बोला-अब तुम मेरी मां हो, नहीं रख सकता साथ, घर से निकाला

[ad_1]

Muzaffarngar: Father-in-law molested his daughter-in-law, husband says Now you are my mother

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव में ससुर ने पुत्रवधू से दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद शौहर ने अपनी बीवी को मां बता दिया और उसे पत्नी के रूप में साथ रखने से इनकार कर दिया। पुलिस ने ससुर व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अदालत में पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए।

मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 19 अगस्त 2022 को पीड़िता की शादी मुदस्सिर के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुर पीड़िता पर बुरी नजर रखता था। 

बीमार होने के कारण इसी साल पांच जुलाई को दोपहर के समय पीड़िता का पति अपनी मां को मीरापुर हकीम के यहां दवाई दिलवाने के लिए लेकर गया था। तब पीड़िता ससुराल में अकेली रह गई थी।

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: हथियारों पर बढ़ी रार, गन हाउस के मालिक ने घर में रखने से किया इनकार, पुलिस भी झाड़ रही पल्ला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *