[ad_1]

अब्दु रोजिक शहनाज गिल की नकल करते दिखाई दिए हैं
नई दिल्ली:
रियलिटी शो बिग बॉस के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं. इन दिनों 16वां सीजन टीवी पर आ रहा है. पिछले 15 सीजन के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें आज तक शो के दर्शक याद रखते हैं. उनमें से एक शहनाज गिल भी हैं. शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. शो में वह अपने खेल के अलावा अपनी अदाओं को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. शो में उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था. अब बिग बॉस 16 में शहनाज गिल को अब्दु रोजिक ने कॉपी किया है.
यह भी पढ़ें
कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में एक तरफ शहनाज गिल दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तरफ अब्दु रोजिक स्वीमिंग पूल में नहाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो शहनाज गिल के उस वक्त का जब वह बिग बॉस 13 में कौओं की नकल कर रही थी. अब वीडियो के अंदर अब्दु रोजिक शहनाज गिल की नकल करते दिखाई दिए हैं. वह शहनाज गिल की तरह कौओं की नकल कर रहे हैं.
Kaav kaav of the year competition mein aap kise jitaayenge- Abdu ya Shehnaaz? 😂
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16#BiggBoss#AbdulRozik@ishehnaaz_gillpic.twitter.com/8SpmdEXyvk
— ColorsTV (@ColorsTV) November 16, 2022
सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ा अब्दु रोजिक और शहनाज गिल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक वीडियो को पसंद कर रहे हैं. वहीं कई कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, ‘दोनों अच्छा कर रहे हैं, तुलना नहीं कर सकते.’ दूसरे ने लिखा, ‘एकदम सही पकड़े हैं.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.
Featured Video Of The Day
मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘AAP के उम्मीदवार का नामांकन जबरदस्ती वापस करवाया गया’
[ad_2]
Source link