[ad_1]

पिपराइच सीएससी में भर्ती फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में पांच मार्च की रात पिपराइच के शादी समारोह में जो रसमलाई लोगों को खाने के लिए दी गई थी, उसमें अधिक मात्रा में मीठा सोडा मिलाया गया था, जिससे वह जहरीली हो गई थी। यही वजह थी कि उसे खाने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से भेजे गए नमूनों की जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
जिला प्रशासन के मुताबिक नमूनों की जांच में रसमलाई मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाई गई है। उसमें अत्यधिक मात्रा में मीठा सोडा पाया गया है। यही वजह थी कि रसमलाई को खाने से शादी समारोह में आए लोग बीमार हो गए थे। रसमलाई कुशीनगर जिले के प्रतिष्ठान से लाई गई थी, लिहाजा खाद्य सुरक्षा विभाग कुशीनगर के खाद्य विभाग को मामला स्थानांतरित कर रहा है। मामले में कुशीनगर का खाद्य सुरक्षा विभाग सिविल न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराएगा। न्यायालय ऐसे मामलों में जुर्माना या आजीवन कारावास की सजा सुना सकता है।
शासन ने मेडिकल कॉलेज में कराई जांच
पांच मार्च की देर रात पिपराइच के एक मैरिज हाल में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया था। इसकी सूचना पाकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रसमलाई, गुलाबजामुन, फिश फ्राई, चिकन करी, गोलगप्पा आदि के नमूने लिए थे। वैसे तो नमूने जांच के लिए झांसी भेजे जाते हैं, लेकिन मामला गंभीर होने की वजह से शासन की अनुमति से इन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया था। बुधवार को जांच रिपोर्ट खाद्य विभाग को मिल गई है। खाद्य विभाग के मुताबिक जांच में बाकी सामग्री तो ठीक मिली, लेकिन रसमलाई में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं।
[ad_2]
Source link