[ad_1]

बच्ची की मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई है। शनिवार को महिला की गोद से उसकी 15 दिन की बच्ची को छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है। घटना के बाद महिला रो-रोकर बेहाल हो गई। घटना से गुस्साए बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने बझेड़ा चौराहे पर जाम लगा दिया है। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के गांव कोठा मंझा निवासी रविंद्र कुमार दिल्ली की एक फैक्टरी में काम करते हैं। वह शुक्रवार को ही काम पर वापस गए थे। उनकी पत्नी संगीता ने 15 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे लेकर संगीता शनिवार को अपनी सास मिथिलेश के साथ शाहजहांपुर आईं थीं।
[ad_2]
Source link