[ad_1]

Tarun Chugh in Srinagar
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी तरुण चुग ने पीडीपी, नेकां और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन वंशवादी दल जम्मू-कश्मीर को 90 के दशक में धकेलने की साजिश रच रहे हैं। इनकी साजिश को भाजपा कभी सफल नहीं होने देगी।
श्रीनगर में पत्रकार वार्ता में तरुण चुघ ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त करने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन तीन परिवार जिन्होंने अपने शासन में आम लागों का जीवन बर्बाद कर दिया। वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए अनिश्चितताओं को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, वंशवादी दल जम्मू कश्मीर में विकास और शांति की प्रक्रिया में बड़ी बाधा रहे हैं। पिछले सात दशकों से उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को लूटने का काम किया है। भाजपा ने जम्मू कश्मीर को पर्यटन की राजधानी बनाने का काम किया है। इस साल लाखों पर्यटक कश्मीर आए। जम्मू-कश्मीर में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। अनुच्छेद 370 हटने से यहां के पारंपरिक दलों की एक तरफा सियासी संस्कृति खत्म हो गई है।
विधानसभा चुनाव पर पूछे गए सवाल पर चुग ने कहा कि चुनाव आयोग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव जल्द करवाए जाएंगे। कश्मीर पंडित कर्मचारियों के बारे में पूछे गए सवाल पर चुग ने कहा कि हम हर नागरिक के जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
[ad_2]
Source link