[ad_1]

संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम विशाख जी
– फोटो : सूचना विभाग
विस्तार
अलीगढ़ के नवागत डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में पहला संपूर्ण समाधान दिवस तहसील कोल सभागार में आयोजित किया गया। डीएम और एसएसपी ने जन समस्याएं सुनीं। डीएम विशाख जी ने कहा है कि अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका प्रभावी समाधान कराएं, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। लोगों का सरकारी आयोजनों पर विश्वास कायम हो सके। वैसे भी यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल हैं। इसलिए शिकायतों का समयबद्धता के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवस में ल्होसरा के भवानी सिंह ने गांव में पालतू जानवरों को खुले में छोड़ने की शिकायत की तो डीएम ने पशुओं को संरक्षित कराकर अर्थदंड लगाकर ही छोड़ने के निर्देश दिए। राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव चकबंदी में 40-50 वर्ष पूर्व गांव भटौला से शेखूपुर जाने वाले मार्ग को चिन्हित गया था, परंतु आज तक पक्का मार्ग नहीं बना है। इस पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार कराने की कार्रवाई के निर्देश दिए। करीलिया के सोमेश कुमार ने खेल मैदान पर अवैध कब्जे की शिकायत की तो राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को धारा 67 के तहत कार्रवाई करने को कहा।
नगला पटवारी के भूमि विवाद मामले का निस्तारण तहसीलदार, लेखपाल एवं पुलिस की टीम से कराने के निर्देश दिए। ल्हौसरा के बाबूलाल ने भूमि की पैमाइश, शहवाजपुर के सुशील शर्मा ने चकरोड न डाले जाने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम कोल व इंस्पेक्टर विजयगढ़ को निस्तारण के निर्देश दिए। करसुआ के राधेश्याम और बाबूखेड़ा के सुरेश, रमेश आदि ने आवंटित पट्टे पर अवैध कब्जे की शिकायत की। डीएम ने शिकायतों का निराकरण कराते हुए निर्धारित प्रारूप पर सूचना पोर्टल पर अपलोड कराने को कहा। कार्यक्रम में एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट मौजूद रहे।
पानी की टंकी के लिए जमीन तलाशें
डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए अब तक भूमि का निर्धारण न होने वाले छह ग्रामों धनौली-चिनौली, महेशपुर, सिकंदरपुर, कनकपुर-विजयपुर, पिलौना व खेड़ा खुशखबर के लेखपालों को निर्देशित किया कि जनहित के कार्य को प्राथमिकता देते हुए भूमि का चिन्हांकन करें।
तहसील में मिली गंदगी, लगे मिले कूड़े के ढ़ेर, डीएम नाराज
संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में कोल तहसील पहुंचे डीएम विशाख जी को तहसील के औचक निरीक्षण में तमाम स्थानों पर गंदगी के ढ़ेर लगे मिले। डीएम ने तहसील परिसर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था के अलावा पार्क में ही भारी मात्रा में कूड़ा-करकट और निष्प्रयोज्य वाहनों के जमावड़े, शौचालयों के गंदे मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसडीएम कोल रवि
[ad_2]
Source link