संभल: मंदिर में चोरी करते समय नहीं कांपे हाथ, पुजारी को कमरे में किया बंद, राधा रानी की प्रतिमा काटकर ले गए

[ad_1]

Sambhal: Thieves locked priest temple room, stole idol and other items

संभल के मंदिर से प्रतिमा चोरी कर रहे गए चोर
– फोटो : संवाद

विस्तार


बबराला थाना क्षेत्र में बने बांके बिहारी मंदिर में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। मंदिर से राधा रानी की प्रतिमा सहित लाखों रुपये की कीमत का सामान चोरी कर ले गए। गुन्नौर थाना क्षेत्र के नगर बबराला में रेलवे स्टेशन रोड पर देर रात लगभग दो बजे पीछे खाली पड़े मैदान में चोर मंदिर में घुस गए।

उन्होंने मंदिर के अंदर बने पुजारी के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद मंदिर से दो लड्डू गोपाल की प्रतिमा, एक शालिग्राम, एक चांदी का छत्र, एक राधा रानी की प्रतिमा, लगभग 20 दीपक, एक ताबें का कलश, एक तांबे का सर्प, एक राधा कृष्ण की प्रतिमा, एक पीतल का कलश सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया।

चोर राधा रानी की प्रतिमा जो पीतल की बनी थी उसे काटकर ले गए। सूचना पर गुन्नौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुजारी श्याम बिहारी ने बताया कि वह देर रात चाय पीने के लिए उठे थे।

इसके बाद कमरे में जाकर सो गए। मंदिर बबराला में रोड के किनारे पर बना हुआ है जिसके चलते वाहनों की हर समय आवाज आती रहती है। जब वह सुबह पांच बजे उठे तो उन्होंने गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन गेट बाहर से लगा होने का कारण नहीं खुला।

इसके बाद उन्होंने नगर के ही एक श्रद्धालु को फोन किया तब उन्होंने किसी को भेज कर कमरे का दरवाजा खुलवाया। मंदिर खोलकर देखा तो वह एक साथ चकित रह गए। मंदिर से राधा-रानी की प्रतिमा के साथ में लड्डू गोपाल और शालिग्राम के साथ अन्य सामान गायब मिला।

इसके बाद उन्होंने मंदिर के प्रबंधक को सूचना दी। गुन्नौर प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *