सड़क का कसूर : जलती चिता में ऊपर से गिरा शख्स, लोगों के देखने-संभालने से पहले दूसरे की चिता पर जल गए वकील

[ad_1]

Bihar News : Man burnt alive on someone else funeral pyre in gopalganj bihar due to bad road in bihar bridge

किसान की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दूसरे की चिता जल रही थी। पूरे रौ में। आग की तेज लपटों के कारण उस मृतक के परिजन वहां से हट गए थे। तभी चिता की तरफ से तेज आवाज पर लोगों का ध्यान गया। जबतक लोग दौड़कर वहां पहुंचते, एक जिंदा आदमी वहां जलता दिखा। आदमी कहीं से कूदकर नहीं आया था और न आसमान से टपका था। वह जल रही चिता के ऊपर से गुजरते पुल से बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था। अचानक बाइक गड्डे में गई और वह सीधे उछल कर पुल से नीचे जलती चिता पर जा गिरा। घटना उत्तर प्रदेश से बिहार लौटने के क्रम में गोपालगंज जिले में हुई।

घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा स्थित पुल नंबर 10 के पास की है। इसमें बाइक सवार दो लोग अनियंत्रित होकर घायल हो गए। दुर्भाग्य ऐसा कि घायल एक किसान जलती हुई चिता पर जाकर गिर पड़ा। इससे वह चिता पर जिंदा  चिता पर ही जलकर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है। बाइक सवार दूसरा युवक मृतक का भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के लालबेगी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के 60 वर्षीय बेटा वकील प्रसाद के रूप में की गई है।

अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए गए थे

बताया जाता है कि लालबेगी गांव निवासी वकील प्रसाद अपने भतीजा शिवम कुमार प्रसाद के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी के साहेबगंज अपनी पत्नी की दवा खरीदने के लिए गए थे। दवा खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच वह जैसे ही सासमुसा स्थिति पूल के पास एनएच 27 पर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक की पहिया सड़क किनारे गड्ढे में पड़ गई। इसके बाइक पर सवार वकील प्रसाद उछल कर सीधे पूल के पास धू-धूकर जल रही चिता पर गिर पड़ा। आसपास में किसी के नहीं रहने के कारण उसका आधा हिस्सा जल गया था। हालांकि, कुछ लोगों की नजरे जब उस पर पड़ी तो किसी तरह से उसे चिता से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल उसे लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंची। 

भतीजा भी बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी के दिल की बीमारी की दवा खरीदने के लिए यूपी के साहिबगंज अपने भतीजा शिवम कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच हादसा हुआ। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बाइक चला रहे उसका भतीजा बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जबकि जख्मी को डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *